बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने कुचला दोनों गंभीर घायल
घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था न होने पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशांबी ने प्रयागराज किया रेफर
कौशांबी। राष्ट्रीय राजमार्ग के कोखराज थाना के नजदीक प्रयागराज से वापस लौट रहे बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कुचल दिया है जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना 108 एंबुलेंस के साथ-साथ थाना पुलिस को दी गई है सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंची है और 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने संयुक्त जिला चिकित्सालय स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मंझनपुर रेफर कर दिया और मंझनपुर पहुंचे घायलों को चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैयद राजेपुर गांव निवासी शुभम पुत्र जयपाल अपने रिश्तेदार सुखलेश्वर निवासी फतेहपुर के साथ बाइक से शनिवार की दोपहर प्रयागराज से वापस अपने घर लौट रहे थे जैसे ही बाइक सवार दोनों लोग कोखराज थाना क्षेत्र के कोखराज के पास पहुंचे पीछे से आ रही अनियंत्रित तेज गति ट्रक ने बाइक सवारो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं पूरी सड़क में खून फैल गया हादसे के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है सड़क पर तड़प रहे लोगों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे राहगीर भी रास्ते में रुक गए मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को दे दी गई है मामले की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया है दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है।