निर्वाचन अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने बांदा चित्रकूट संसदीय-48 से पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल सपा गठबंधन प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौपा। गठबंधन सपा प्रत्याशी कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल ने कुल 406567 मत प्राप्त कर सत्ताधारी सांसद और बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह पटेल को 71210 वोटो से हराते हुए जीत का परचम लहराया है।

वहीं बसपा प्रत्याशी ने कुल 245745 वोट हासिल कर भाजपा का खेल बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बुंदेलखंड के इतिहास में बांदा चित्रकूट में पहली बार एक महिला सांसद लोकसभा की कमान संभालेंगी, देर शाम तक जीत के जश्न में डूबा रहा गठबन्धन।
रिपोर्टर=अभिषेक ओबेरॉय
इंडिया न्यूज़ 20