कौशांबी तिल्हापुर मोड़ के बैंक मैनेजर OP चौधरी अक्सर ग्राहकों से करते हैं अभद्रता से बात वहीं ग्राहकों से कहते हैं अच्छे-अच्छे साले आते हैं हमारा पैर छूते हैं यह शब्द कई पत्रकारों व सम्मानित ग्राहकों के सामने बोला गया हमारे से ज्यादा कोई जानकार नहीं एरिया में वही कहते हैं मैं फोर स्केल का ब्रांच मैनेजर हूं मुझसे ज्यादा जानकार कोई नहीं यदि कोई ग्राहक इनसे कुछ पूछता है चिल्ला कर भी करते हैं बात जिससे ग्राहक डर के मारा बात करने में भी हिच-कि चाता है| बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक तिल्हापुर मोड़ ब्रांच मैनेजर के व्यवहार से आमजन परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि अाए दिन बदलते नियम और उनके बारे में ग्राहकों को सूचना नहीं देना और फिर झल्लाकर जवाब देना, यह बैंक मैनेजर वं बैंककर्मियों के स्वभाव में शामिल हो गया है। सबसे ज्यादा शिकायतें बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक तिल्हापुर मोड़ को लेकर हैं।