दावा है कि कराटे की आड़ में आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही थी. ट्रेनिंग में नान-चॉक, चाकू, लोहे की रॉड और दरांती के जरिये मौत के घाट उतारने तक की ट्रेनिंग दी जाती थी.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज गुरुवार सुबह ही 10 राज्यों में कई जगहों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी की है. साथ ही उत्तर-प्रदेश और बिहार के साथ-साथ कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, असम और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में 40 ऐसी लोकेशंस हैं जहां NIA और ED ने साथ मिलकर छापेमारी की है. छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है कि कराटे की ट्रेनिंग की आड़ में लोगों को आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही थी.
NIA की ओर से दर्ज PFI मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि निजामाबाद से गिरफ्तार कराटे टीचर अब्दुल कादर के कबूलनामें के बाद ही जांच एजेंसियों की ओर बड़ी कार्रवाई की गई है. दावा है कि कराटे की आड़ में आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही थी. ट्रेनिंग में नान-चॉक, चाकू, लोहे की रॉड और दरांती के जरिये मौत के घाट उतारने तक की ट्रेनिंग दी जाती थी.