जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द के निर्देश पर सरकारी बकायेदारों के खिलाफ कार्यवाही की रणनीति तैयार की गई।।इस संबंध में तहसील कर्वी में बकायेदारों को चिह्नित कर लिया गया है।ऐसे बकायेदार जो सरकारी बकाये को जनबूझ कर जमा नही कर रहे हैं उनके खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जाएगी।आवश्यकता होने पर राजस्व हवालात में बंद भी किया जा सकता है।

बैंक,खनन,स्टाम्प,व्यापार कर,विद्युत,परिवहन, दुर्घटना क्लेम आदि के बकायेदारों की विशेष सूची तैयार की गई है।
Reporter Abhishek oberai karwi chitrakoot