फोन पर कभी ना दें ये जानकारी, हो सकता है Fake Call इस तरह रहें सतर्क.
मुंबई: मोबाइल फोन आज इंसानी जीवन का एक अभिन्न सा अंग बन गया है। ये हमारे लिए कितना फायदेमंद है इसका अंदाज़ा ही नहीं लगाया जा सकता। इसका एक छोटा सा उदाहरण ये है कि, हम इसकी मदद से दिनों और महीनों में होने वाले काम को चंद सेकिंडों में कर सकते हैं। नौजवान हो या बूढ़ा, नौकरीपेशा हो या कारोबारी, आज के समय में कोई भी अपने फोन से जुदा नहीं रहना चाहता। हालांकि, मोबाइल फोन से जहां एक तरफ हमारे लिए सहूलतें बढ़ाई हैं। वहीं, दूसरी तरफ इसके काऱण हमारी मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं। फोन के ही कारण आज सायबर क्राइम की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। आज साइबर अपराधी नए नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाकर पैसे ऐंठ रहे हैं, कई बार जिन तक पहुंच पाना संभव नहीं होता। ऐसे में खुद की सतर्कता ही हमें इस विपदा से बचा सकती है।
अगर आपको कोई अननोन नंबर से कॉल आती है कि अपना एटीएम कार्ड का नंबर दे दीजिए और बोलता है कि आपका अकाउंट बंद होने वाला है मैं उसको चालू कर दूंगा तो समझ जाइए यह कॉल फर्जी है जैसे कि यह नंबर 7837384556 से आई कॉल जी हां नंबर से आज विनय पांडे को कॉल करके उनका एटीएम नंबर मांग रहा था उन्होंने बहुत समझदारी से काम लिया और बोला भाई जान पहले आप अपना आईडी मुझे व्हाट्सएप कर दो फिर मैं आपको अपना ही एटीएम पूरा डिटेल्स के साथ में देता हूं तब उस फर्जी कॉल करने वाले ने नंबर को स्विच ऑफ करके रख दिया है इसी तरीके से आए दिन कई वारदात सामने आते हैं
इंडियन न्यूज़ 20
ब्यूरो चीफ
सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन
पालघर मुंबई