फाजिल्का के अबोहर में स्थानीय ज्योतिष द्वारा फेसबुक पेज दिव्या DIVYA JYOTI ASYRO AND VASTU पर कोरोना से सबंधित दवा की झूठी अफवाह फ़ैलाने के आरोप में अबोहर पुलिस ने ज्योतिष पति पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, अबोहर के थाना सिटी-2 में धारा 201 आईपीसी, 51 (बी) दी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है अबोहर थाना सिटी टू के प्रभारी बलदेव सिंह के मुताबिक उक्त ज्योतिष द्वारा अपने फसेबूक पेज पर लोगों को कोरोना की दवा के बारे में गुमराह किया गया है जिसके बाद जब पुलिस ने एक्शन लिया तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी वीडियो भी डिलीट कर दी गई फिलहाल पुलिस कार्यवाही कर रही है
संवाददाता मोगा से कशिश सिंगला की रिपोर्ट