फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन पर लाकर पूछताछ की गई. आरोप है कि उनकी पत्नी ने उन्हें मॉडल के साथ रोमांस करते हुए देखा तो उन्होंने पत्नी पर कार चढ़ा दी.
फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा के खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद बृहस्पतिवार को उपनगरीय मुंबई के एक थाने में उन्हें घर से पूछताछ के लिए लाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मिश्रा की पत्नी ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने उन्हें कार से टक्कर मारी थी।अधिकारी ने बताया कि यह कथित घटना 19 अक्टूबर को अंधेरी (पश्चिम) में दंपत्ति के अपार्टमेंट की पार्किंग में हुई थी, जब मिश्रा की पत्नी ने उन्हें कार में एक अन्य महिला के साथ देखा था।