*कौशाम्बी*
*फिर सुरु हुआ अन्धविस्वाश का खेल कुछ दिनों पहले गोलू बाबा नाम के एक मासूम बालक को बाबा का नाम देकर भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा था। लेकिन प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए इसे बंद करा दिया था। लेकिन यह खेल फिर से सुरु कर दिया गया है। कमाई का जरिया बनाने के लिए उस मासूम गोलू बाबा के नाम से ट्रस्ट बना कर लोगो से खूब धन की उगाही होती है*