*पुलिस एक्सन में, गैगस्टर्स, उनके गुर्गे व अपराधों में संलिप्त अपराधियों के ठिकानो पर पुलिस की रेड**45 टीमें, 350 से ज्यादा पुलिस कर्मियो ने 50 से अधिक सदिंग्ध ठिकानो पर की छापेमारी। सुबह 5 बजे की अभियान की शुरूआत।**6 अभियुक्त काबू, एक पिस्तोल 10 कारतूस व एक गाडी होन्डा इमेज बरामद।**2019 में हत्या के जुर्म में उद्घोषित अपराधी भी सर्च अभियान के दौरान किया काबू। चाकुओं से गोद कर की थी युवक की हत्या।* दिनांक 25.04.2023 *एडीजीपी श्रीकांत जाधव* के निर्देशन में *पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार* के नेतृत्व में जिला जीन्द में अपराधिक प्रवृति के लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिले के गैगस्टर्स, उनके गुर्गो व अपराधियों को पनाह व सहयोग देने वाले लोगो के ठिकाने पर एक साथ छापेमारी कर गहन सर्च ओपरेशन चलाया गया । एक योजनाबद्ध तरीके से एकाएक छापेमारी व सर्च आपरेशन के दौरान अपराधियो व उनके गुर्गो को संभलने का अवसर नही मिला। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक गाडी, नाजायज असला व काफी सख्या में कारतुस भी बरामद हुये है। इस दौरान विभिन मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तो को भी काबू किया गया।