फ़तेहपुर
सोच फ़ाउंडेशन ने दूसरे प्रान्तो से आ रहे सैकड़ों राहगीरों में बाँटी राहत सामग्री व किया मास्क का वितरण.
कोरोना संक्रमण की महामारी के संकट से जूझ रहे गरीब मजदूर बेसहारा आदि लोगों के पास पेट भरने की भी समस्या आ पड़ी है जिस से निपटने के लिए शासन प्रशासन आम जनमानस भी लगा हुआ है, *संस्था की अध्यक्ष मधु साहू ने बताया की आज उन्होंने टीम के सदस्यों की मदद से दूसरे प्रान्तो से आ रहे राहगीरों में लाई चने के पैकेट बिस्किट पानी मास्क आदि का वितरण किया* और ये बताया की ये सब से उनको थोड़ी राहत मिलेगी और ये ख़राब नही होगा तो लम्बे सफ़र में काफ़ी मदद मिलेगी *इस कार्यक्रम की व्यवस्था सोच टीम फ़तेहपुर के सक्रिय सदस्य व भाजपा युवा मोर्चा ज़िला महामंत्री सावन गुप्ता जी* महेंद्र गुप्ता जी ने की *सावन गुप्ता जी द्वारा आरोग्य सेतु ऐप के लिए लोगों को जागरुक भी किया व जानकारी भी दी.
#indian news 20 #indiannews20. #trendingnews. #latestnews.
Indian न्यूज 20 चैनल को देश भर में प्रदेश स्तर, जिला स्तर, तहसील स्तर और ब्लॉक स्तर पर ब्यूरो प्रमुख, संवाददाता, कैमरामैन और विज्ञापन प्रतिनिधि की जरूरत है।
इस चैनल से जुड़ने के लिए .https://+919506404841 , वॉट्सऐप नंबर और ईमेल-Liveindiannews20@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Website.https://Indiannews20.com
https://Indiannews18.com
https://+919506404841