*कौशाम्बी-*
-सरसावा ब्लॉक के ग्राम पूरब शरीरा में फसल बर्बाद होने से दुखी एक किसान द्वारा आत्महत्या के मामले के बाद जिले के एक और किसान ने फसल खराब होने और कर्ज से परेशान होकर जहर पी लिया है। 40 वर्षीय किसान निवासी पूरब शरीरा बुधवार सुबह जहर पी लिया। किसान को गंभीर हालत में इलाज के लिए पूरब शरीरा के एक झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल में लाया गया है। परिजनों ने बताया कि धान की फसल खराब पैदा होने पर इससे दुखी होकर किसान ने जहर खा लिया।मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव का।