जिला पंचायती राज विभाग के सहयोग से जीपीडीपी आधारित एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न की गई। यह कार्यशाला खंड विकास कार्यालय कर्वी के सभागार में आयोजित की गई इसमें ब्लॉक कर्वी, मानिकपुर, पहाड़ी तथा रामनगर के 45 ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को पिरामल फाउंडेशन की और से बताया गया कि कम बजट तथा बिना बजट के भी किस प्रकार से ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान बनाकर बेहतर कार्य किया जा सकता है। ग्राम प्रधानों को वीडियो के माध्यम से दो सफलता की कहानियों को दिखाया गया तथा पिरामल स्कूल आफ लीडरशिप से जीपीडीपी की ट्रेनिंग लेकर आए ब्लाक मानिकपुर से ग्राम पंचायत खरौंद के ग्राम प्रधान श्री लवकुश यादव तथा ब्लाक पहाड़ी से ग्राम पंचायत पथरामानी के ग्राम प्रधान श्री राघवेंद्र सिंह जी के द्वारा वहां सिखाए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उपस्थित सभी प्रधानों के साथ चर्चा की। अपने ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत कैसे बनाएं, ग्राम सभा में फोरम का गठन कैसे किया जाए तथा उनके उत्तरदायित्व क्या होंगे और किस प्रकार से कार्य करेंगे इस पर विस्तार से चर्चा की गई। पिरामल फाउंडेशन के प्रबंधक अनिल शुक्ला के द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सभी ग्राम प्रधानों के पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। इस मौके पर जनपद के प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री सुनील शुक्ला, खंड विकास कर्वी के सहायक विकास अधिकारी श्री धर्मेंद्र जी तथा पिरामल फाऊंडेशन के प्रतिनिधि विमल कुमार, एडमिन मनोज एवं गांधी फेलो हर्षिता, जयराज, गौरव, लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित रहे।

जिला महासचिव पत्रकार समाज कल्याण समिति
कर्वी चित्रकूट