कौशाम्बी मंझनपुर ब्लाक के दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा में मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मंझनपुर ब्लॉक के समस्त प्रधानाध्यापक /इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक डायट प्राचार्य रविशंकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने सभी प्रधानाध्यापकों को एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने विद्यालय के सभी अध्यापकों को साथ लेकर चलते हुए निर्धारित किए गए प्रेरणा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु तत्पर हो जाने के लिए प्रेरित किया क्योंकि बिना टीम भावना के मिशन प्रेरणा के कार्यक्रम को सफल नहीं बनाया जा सकता । अतः इस समय सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय को प्रेरक बनाने के लिए न केवल सभी अध्यापकों को कुशल नेतृत्व प्रदान करते हुए आगे बढ़े बल्कि अपने विद्यालय से जुड़े हुए सभी अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें मिशन प्रेरणा के बारे में बताए , इसके प्रति जागरूक करें जिससे विद्यालय में शिक्षण हेतु एक बेहतर माहौल का निर्माण हो ।
डायट प्रवक्ता अनिरुद्ध श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग द्वारा प्रदान किए गए सभी सामग्री शिक्षकों के कौशल के विकास के लिए है आधारशिला, ध्यानाकर्षण ,शिक्षण संग्रह गणित किट सहज पुस्तिका आदि सारी सामग्री बच्चों को सिखाने में बहुत ही सहायक है । अतः हम इसका नियमित अध्ययन करते रहे जिससे इसमें दिए गए शिक्षण कौशल को बेहतर ढंग से समझ पाएं और अपने कक्षा शिक्षण में इसे मूर्त रूप दे सकें। कौशांबी जनपद के मिशन प्रेरणा प्रभारी धीरज व प्रवक्ता विवेक श्रीवास्तव ने सभी प्रधानाध्यापकों से आह्वान किया कि वे प्रेरणा लक्ष्य , प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका पर बेहतर समझ विकसित कर ले । प्रधानाध्यापकों / अध्यापकों के सहयोग के लिए डाइट की टीम भी तत्पर है ।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कौशांबी जनपद को प्रेरक जनपद बनाना है इसके लिए जहां भी शैक्षणिक सहयोग व सुधार की आवश्यकता होगी वहां हम सब आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे।ब्लॉक चायल के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि शिक्षक सभी बच्चों का अधिगम स्तर का आकलन कैसे करें ? आकलन के उपरांत प्राप्त परिणामो की समीक्षा करते हुए बच्चों के लिए शिक्षण योजना व कार्य पत्रक बनाने आदि पर बल दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य योजना निर्माण के लिए प्रेरित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर ने सभी प्रधानाध्यापकों को बेहतर दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम जो कार्य विद्यालय में कर रहे हैं उसकी नियमित समीक्षा करते रहें जब हम समीक्षा करेंगे तब हमें पता चलेगा कि हमारे द्वारा किए गए कार्य का क्या परिणाम निकला इसी तरह बच्चों को पढ़ाने सिखाने के क्रम में बच्चों का भी नियमित आकलन करें, उसकी प्रगति की समीक्षा करें, उन्होंने कहा कि आपका विद्यालय आदर्श विद्यालय कैसे बने इस पर चर्चा करें । यदि कोई कमी रह गई है तो उसे कैसे दूर किया जा सकता है इसके लिए एक बेहतर प्लान बनाएं तब हम प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।
बैठक का संचालन ए आर पी ओम दत्त त्रिपाठी ने किया उन्होंने मिशन प्रेरणा के विभिन्न घटकों के बारे में शिक्षकों को विस्तार से बताया ।इस बैठक में ए आर पी श्री मायापति त्रिपाठी कृष्ण कांत तिवारी अनूप कुमार वर्मा व अतुल प्रकाश प्रजापति आदि ने भी प्रेरणा मिशन को सफल बनाने हेतु अपने विचार रखे।