मश्याम राज भारतीया पुत्र राजकुमार भारतीया ग्राम व पोस्ट बगई खुर्द थाना सराय इनायत जनपद प्रयागराज का स्थायी निवासी हैं।प्रार्थी जागीराबाद इलेक्ट्रिक बस डिपो नैनी प्रयागराज में चालक पद पर कार्यरत हैं दिनांक 13.05.24को मंदार मोढ से बस लेकर आ रहे थे इनके पीछे इलेक्ट्रिक बस लेकर आ रहे कैलाश सिंह परिचालक राज कुमार यादव ने पत्थर गिरजाघर गोल चौराहा बस स्टाप पर ओवर टेक किया और प्रार्थी को अबसब्द कहने लगे और मारने की धमकी दी त्रिवेणी पुरम पहुंचने के बाद राजकुमार यादव ने प्रार्थी को पासी जाति सूचक नाम लेकर गालियां देने लगा और विरोध करने पर मारने लगा प्रार्थी को काफी चोटें लगीं और प्रार्थी बेहोश हो गया और

एम्बुलेंस से लें जाकर स्वरूप रानी नेहरू में भर्ती कराया गया वहां पर इलाज चल रहा है और प्रार्थी का अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है तहरीर झूंसी थानाध्यक्ष प्रयागराज को दिया गया है और क्षेत्राधिकारी झूंसी प्रयागराज को भी दिया गया लेकिन आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है प्रार्थी को न्याय नहीं मिल रहा है।