
हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी
प्रयागराज, सिविल लाइन्स, गिरजाघर के पास हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी ने आज फिर तकरीबन 150 लोगो को गर्म कपडे बाँट कर उनकी मदद की।
जैसे बिन पंछी के घोसला अधूरा सा लगता है वैसे ही अगर दिल में दया न हो तो सोने का दिल भी छोटा सा लगता है।
प्रयागराज आज फिर बिन स्वेटर और गर्म कपड़ो के बगैर ठंडी को झेलते लोगो को गर्म कपडे बाँट कर हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी ने तकरीबन 150 गरीबो की मदद की । ।कपडे पाकर बच्चो के चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान ,बूढो के चेहरे पर खुशी की चमक देखने को मिली और साथ ही साथ बूढो ने दिल खोल कर आशीर्वाद दिया । कपडे पाने वालों के चेहरों की चमक और ख़ुशी को देख कर ही पता चल रहा था कि हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी ने इनकी ठण्ड से बचने के लिए कितनी बड़ी सहायता की है।हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटीहर जरूररतमंद की मदद करते है चाहे वो किसी भी धर्म का हो । क्योंकि हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी का मानना है कि मदद और दया ही सबसे बड़ा धर्म है ।अगर आप भी गरीबो की सहायता करना चाहते है तो हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी से संपर्क करें. वितरित करते समय मौजूद रहे लोग. मोहम्मद अहमद, अशरफ कमर, त्रिशांत जयसवाल, हमजा सिद्दीकी, जलाल अहमद, अब्दुल मोइद अंसारी, अजीज अहमद, विजय लक्ष्मी, हरि ओम, शिव शंकर शर्मा, लकी पाल आदि लोग मौजूद रहे.