मंगलवार की देर रात शिवकुटी इलाके के हेलीपार मुहल्ले के रहने वाली शिवानी (28) ने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे से सुबह काफी देर तक न निकलने पर परिजनों ने जब कमरे में देखा तो विवाहिता का शव फंदे से लटक रहा था। इससे परिवार में खलबली मच गई।
शिवकुटी थाना क्षेत्र के हेलीपार मुहल्ले में मंगलवार की देर रात विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का कारण दंपती में आए दिन हो रही कलह को बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मंगलवार की देर रात शिवकुटी इलाके के हेलीपार मुहल्ले के रहने वाली शिवानी (28) ने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे से सुबह काफी देर तक न निकलने पर परिजनों ने जब कमरे में देखा तो विवाहिता का शव फंदे से लटक रहा था। इससे परिवार में खलबली मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के संबंध में पुलिस ने पूछताछ की। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। माना जा रहा है कि कलह से ऊबकर विवाहिता ने जान दी है।
मोहम्मद अहमद
~
एडिटर इन चीफ इंडियन न्यूज़ 20
उत्तर प्रदेश हेड सत्य लोकतंत्र हिंदी दैनिक राष्ट्रीय अकबर
7985491185