प्रतापगढ़ सीमा समेत आसपास के सैकड़ों गांव के लोग बुधवार को दुर्गा मां की प्रतिमा समेत अन्य मूर्तियों के विसर्जन के लिए प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर स्थित गऊघाट पहुंचे। बारिश से कीचड़ को देख निरीक्षण करने पहुंचे डीएम संजय खत्री ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
प्रयागराज, जेएनएन। आज बारिश ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में खलल डाल दी है। गंगापार के श्रृंगवेरपुर के गऊघाट में प्रतिमाओं के विसर्जन करने सुबह से ही प्रतिमा लेकर भक्त पहुंचते रहे। पर्याप्त व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं का वाहन प्रतिमा विसर्जन स्थल तालाब तक नहीं पहुंच सका। रुक-रुककर वर्षा होने से कीचड़ और दलदल में दिनभर श्रद्धालु परेशान रहे। निरीक्षण को वहां पहुंचे डीएम ने वहां का हाल देख नाखुश हुए। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया।