प्राइवेट लैब में ढाई हजार में कराएं कोरोना जांच
प्रयागराज : कोरोना जांच के लिए प्रशासन की ओर से अधिकृत लैब में खर्च होने वाला शुल्क शासन की ओर से तय कर दिया गसर है। शक होने पर कोई भी डॉ. लाल लैब और पैथकाइंड लैब में अपनी कोरोना जांच करा सकता है। इसके लिए शासन ने ढाई हजार का शुल्क तय किया है।
सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि जिले में लाल पैथोलॉजी व पैथकाइंड लैब को कोरोना वायरस की जांच के लिए अधिकृत किया गया है। इसकी एकल चरण की जांच के लिए दो हजार पांच सौ रुपये (ढाई हजार रुपये) शुल्क तय किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे अधिक शुल्क लेने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।