मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, एक को लगी गोली, कटरा और सोरांव में लूटकांड का खुलासा

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम में से चार लाख सात सौ रुपये, पिस्टल-कारतूस बरामद किया गया है। अफसरों के मुताबिक, रात में पुलिस टीम गश्त पर थी और इसी दौरान बड़ा बघाड़ा में संदिग्धों की सूचना मिलने पर टीम वहां पहुंची।
कर्नलगंज के बड़ा बघाड़ा में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक गोली लगने से जख्मी भी हुआ। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए लुटेरे कटरा में सरिया व्यापारियों से छह लाख व सोरांव पेट्रोल पंप लूटकांड में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम में से चार लाख सात सौ रुपये, पिस्टल-कारतूस बरामद किया गया है। अफसरों के मुताबिक, रात में पुलिस टीम गश्त पर थी और इसी दौरान बड़ा बघाड़ा में संदिग्धों की सूचना मिलने पर टीम वहां पहुंची।
इस पर कुछ लोग पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागे। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से शहंशाह निवासी प्रतापगढ़ जख्मी हो गया। जबकि तीन अन्य लोगों को खदेड़कर पकड़ा लिया गया। पूछताछ में उन्होंने 16 अगस्त को सोरांव के अकारीपुर अंबा पेट्रोल पंप से 40 हजार व अगले दिन यानी 17 अगस्त को कटरा में सरिया की दो दुकानों से 6.05 लाख लूटने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए लुटेरे
1- शहंशाह निवासी तिवारीपुर खुर्द, कोहड़ौर, प्रतापगढ़
2- अशहर उर्फ शेबू निवासी भवानीपु कोतवाली सिटी, प्रतापगढ़
3- वासिद अली निवासी सरखेलपुर, दिलीपपुर प्रतापगढ़
4- शक्ति पटेल निवासी बागी मऊआइमा,
हाल पता शिवकुटीयह हैं
फरारसमीर निवासी फाफामऊ
सालिम निवासी प्रतापगढ़