प्रयागराज :- मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने गंगा यात्रा कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का किया निरीक्षण
गंगा यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई तथा सुरक्षा के रखे पुख्ता इंतजाम-मण्डलायुक्त, प्रयागराज मण्डल
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने किया अवलोकन तथा की प्रशंसा
28 जनवरी, 2020 प्रयागराज।
मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल एवं जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने गंगा यात्रा के दृष्टिगत माघ मेला क्षेत्र में संगम नोज की व्यवस्था का जायजा लिया। तदुपरांत उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र पहुंचे, वहां पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा फायर सिस्टम, शार्ट सर्किट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सेफ्टी सिस्टम आदि की जानकारी ली। इसके बाद सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं प्रदर्शनी की प्रशंसा भी की। उसके बाद अरैल क्षेत्र में बने घाटों का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर साफ-सफाई निरंतर करते रहने के निर्देश दिये। उसके बाद उन्होंने यूनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज में पहुंचे, जहां पर जनसभा होनी हैै। वहां पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थल तथा मार्गों में साफ-सफाई भी निरंतर करते रहने का निर्देश दिया तथा मंच पर प्रकाश व्यवस्था, आने-जाने वाले मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण तथा साफ-सफाई के विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जो भी सफाई कर्मचारी कार्यों में लगाये गये है, वे निरंतर भ्रमण कर कहीं पर भी कूड़ा आदि न रहने पाये, इसका ध्यान देंगे। समस्त कार्यक्रम स्थलों पर पुष्प के द्वारा साज-सज्जा करायी जाये तथा प्रत्येंक कार्यक्रम स्थलों में लगाये गये प्रभारी अधिकारी की जानकारी ली तथा गंगा यात्रा मार्ग पर सजावट तथा साफ-सफाई रखी जाय। साफ-सफाई में कोई भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।