प्रयागराज नगर निगम ने कोरोना जैसे महामारी को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए हर कोशिश करने मे लगी है सभी जोनल अधिकारी शहर के हर गली मोहल्ले पार्क गली के किनारे किनारे जहाँ भी थोड़ा गन्दगी दिखाई पढती उस स्थान को साप स्वच्छ बनायें रखने के लिये सफाई कर्मचारीयो को हर सम्भव उन्हें अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ कहते शहर के हर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें रखने लोगों को भी जागरूक करतें हुयें कहते आप अपने घर के दूकान के नगर निगम की गाडी आने पर कुडा करकट को इकट्ठा कर उसे दे जिससे शहर गली मोहल्ले साफ स्वच्छ बने रहे आपके सहयोग से जल्द से जल्द ईस महामारी से छुटकारा पाया जा सके जादा से जादा नागरिक गण अपना कोरोना जाँच अवश्या कराये जिससे ईस बिमारी से बचा जा सके ईसके लियें स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी मोहल्ले में घूम घूम कर लोगों को जागरूक करने के साथ लोगों से माईक द्वारा अपिल कर रहे हैं कि आप सभी अपना कोरोना जाँच डाक्टरो द्वारा लगे हुये कैम्म मे जाकर निशुल्क कराये और मास्क का प्रयोग अवश्य करे दो गज की दूरी बनाए रखे खराब हुये मास्क को ईधर उधर न फेके और दूसरे को भी फेकने से रोके उसे घर के अलग डस्टबिन में डाले या नगर निगम की गाडी आने पे उसमे अलग से लगे कैरी बैंग मे डाले जिससे संक्रमण न फैलने पाये दिन मे 3 या 4 बार साबून से हाथ कम से कम 20 सेकेन्ड अवश्य धोये घर को साफ स्वच्छ बनायें रखें अगर आपको किसी भी प्रकार की असुविधा दिक्कतें हो तो अपने वार्ड में जाकर सम्पर्क करे आपके सुविधा के लिये सभी जोनल अधिकारी अपने अपने छेत्रो के निरिक्षण करने के साथ-साथ कोई भी असुविधा है कही उसके निराकरण करना और लोगों को मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाए रखे जागरूक करने मे लगे है जिसमे हर समय आपके सम्पर्क मे जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता जोनल अधिकारी रविन्द्र सिंह जोनल अधिकारी संजय मं0 मुख्य सफाई निरिक्षक जितेन्द्र गांधी सफाई एवं खाद्य निरिक्षक रंजन कुमार श्रीवास्तव पी सी पटेल राकेश भार्गव दया सागर शिवेश तिवारी जैसे आपके सहयोग के लिये तत्पर रहते है