*अज्ञात युवक का शव मिला*
*मृतक युवक के दाहिने हाथ पर RESHM लिखा है*
*प्रयागराज। कैंट थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क के पास 3 नवंबर को एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 32 वर्ष का शव मिला है सूचना पर मौके पर पहुँची कैंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है मृतक युवक के दाहिने हाथ पर RESHM लिखा हुआ है।काफी प्रयास के बाद भी युवक की शिनाख्त नही हो सकी है*