*प्रयागराज* : *आज मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर सद्गुरु कान्सनेस सोसायटी द्वारा भण्डारे का हुआ आयोजन।*
मौनी अमावस्या के पर्व पर सद्गुरु कान्सनेस सोसायटी नई दिल्ली, शिविर सेक्टर नंबर पांच में सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी के सानिध्य में सुबह त्रिवेणी संगम स्नान के उपरान्त पूजा- पाठ, दीक्षा, व हवन का भव्य कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें स्वामी जी का आशिवर्चन, हनुमान भाष्य पर हुआ। इस अवसर पर गुरु जी ने सुंदरकांड की चौपाई ”राम काज किन्ही नहीं मोहि न विश्राम की विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण जानकारी दिये। और उन्होंने बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु तीन विषय वास्तु- ज्ञान, सवाल व आस्था की नितांत आवश्यकता होती है, जो हनुमान जी महाराज में ही थी। अंत में सद्गुरु के सानिध्य में संस्था की परम आचार्या आशा दीदी द्वारा भव्य भंडारे का प्रसाद बांटा गया। ये कार्यक्रम जनेश्वर स्वामी जी की संयोजन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संत गुरु द्वारा किया गया भव्य भण्डारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद खूब ग्राहण किया। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।