प्रयागराज अतीक के करीबी मुबारक खान की आलीशान इमारत पर चला बुलडोजर, 30 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज प्रयागराज विकास प्राधिकरण की कार्रवाई तकरीबन 800सौ वर्ग गज में बनाई गई तीन मंजिला बिल्डिंग बेहद आलीशान और आकर्षक थी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के चार बुलडोजरों ने इसे कई घंटे तक चली कार्रवाई के बाद जमींदोज किया. इस दौरान परिवार और इलाके की महिलाओं ने हंगामा करते हुए विरोध करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन के सख्त रवैये के चलते उनका ये विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका. विकास प्राधिकरण के अफसरों का दावा है कि मुबारक खान ने बिल्डिंग के निर्माण के लिए न तो नक्शा पास कराया था और न ही निर्माण के लिए किसी तरह की कोई अनुमति ली थी. कुछ दिन पहले ही इसे अवैध निर्माण घोषित कर इसके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए थे.