दुल्हन की तरह सजा जनपद चित्रकूट का मानिकपुर थाना। लाइटिंग से जगमगाया थाना मानिकपुर। मानिकपुर थाना की साज सज्जा देख कस्बा वासी कोतवाली प्रभारी रीता सिंह कि की सराहना। लाइटिंग की सजावट की वजह से रात के वक्त मानिकपुर थाना दिख रहा है अनोखा। प्रभु श्री राम के आने की दिख रही है चारो ओर धूम। दीवाली पर्व की तरह सजाए जा रहे है सरकारी दप्तर, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद जनपद चित्रकूट सरकारी दप्तरो के सजावट को लेकर दे चुके है निर्देश। जिलाधिकारी के आदेश का दिखा मानिकपुर थाना सहित तहसील परिसर में असर।

Karwi chitrakoot