*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम मंगल सन्देश:-*
मोदी ने कहा एक वायरस ने दुनिया को संकट पैदा कर दिया विश्व भर में करोड़ों जिंदगियों के सामने संकट का वातावरण खड़ा कर दिया
निश्चित तौर पर मानव जाति के लिए यह सब कुछ अकल्पनीय है सतर्क रहते हुए ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करिए हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है
हमारा संकल्प इस संकट से भी विराट हो पिछली शताब्दी से ही लगातार सुनते आए हैं कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की है
21 वी सदी हमारी हो , ये हमारा सपना ही नही हमारी जिमेदारी भी है
इस संकट से निपटने का एक ही मार्ग है *आत्मनिर्भर भारत का सृजन* करना होगा
कोरोना संकट से जूझते हुए भारत में पीपीई किट व दो लाख हाई मास्क बनाए जा रहे हैं
विश्व के सामने भारत आज भी आशा की किरण नजर आ रहा है भारत की संस्कृति भारत का संस्कार उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं जिसकी आत्मा वसुधेव कुटुंबकम है
भारत ने आपदा को अवसर में बदला भारत के अभियानों का असर दुनिया पर पड़ता है
दुनिया में करोड़ों लोग संकट का सामना कर रहे हैं
हमारे पास साधन सामर्थ्य व हुनर इसलिए कोई भी काम असंभव नहीं कोई भी राह मुश्किल नहीं
*भारत अब पांच स्तम्भो पर खड़ा होगा*,,,, इकोनॉमिक्स, इफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, डेमोक्रेसी एवं डिमांड
*आर्थिक पैकेज की घोषणा*
प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान करीब 20 लाख करोड रुपए का आर्थिक पैकेज ।
यह आर्थिक पैकेज देश के किसान मध्यम वर्ग व उनके लिए है जो लाखों लोगों की आजीविका का साधन है ईमानदारी से टैक्स देते हैं
वित्त मंत्री जल्द ही विस्तार से देंगे इस आर्थिक पैकेज की जानकारी
मेक इन इंडिया का हमारा सपना होगा साकार
,,,,कल से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विस्तार से देंगी जानकारी
,,, *आत्मनिर्भर भारत अभियान की हो रही शुरुआत* रेडी वाले भाइयों बहनों ने की बड़े संघर्ष की यात्रा
ऐसा कौन होगा जिसने उनकी अनुपस्थिति को महसूस नहीं किया अब हमारा कर्तव्य है उन्हें ताकतवर बनाना उनके आर्थिक हितों के लिए बड़े कदम उठाना
,,,,इस संकट ने कई छोटे उद्योगों के बारे में हमें समझाया लोकल उद्योग की कितनी बड़ी ताकत होती है
,,,, लोकल के लिए बने वोकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता के नाम बड़ा संदेश लोकल प्रोडक्ट का करे बड़ा प्रचार
,,, विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना लंबे समय तक हमारे बीच बना रहेगा लेकिन हम मास्क पहनेंगे व नियमों का पालन करेंगे और इसे मार देंगे।
*,,,लॉक डाउन चौथा चरण नए रूप वाला होगा 18 मई से पहले दी जाएगी विशेष जानकारी*✍️