प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें माननीया सांसद इलाहाबाद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, माननीया सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल, माननीय विधायक फाफामऊ श्री विक्रमाजीत मौर्य, माननीय विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, माननीया विधायक मेजा श्रीमती नीलम करवरिया एवं मंडलायुक्त श्री आर रमेश कुमार उपस्थित रहे