बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश अली के द्वारा लगातार किया जा रहा जरूरतमंद व गरीबों में राशन का वितरण…..
गरीब असहाय लोगों के मसीहा बन के लोगों के लिए काम कर रहे हैं बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश अली.अपने बलबूते से ज़रूरत मन्द तक खाना एवं घर के जरूरी सामग्री पहुचा रहे है जब से लाकडाउन हुवा है रोज़ कही न कहीं खाने पीने का सामना ज़रूरत मंद तक पहुंचा जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने के सामान की कमी ना हो और कोई भूखा न रहे इसके लिए लिए वह पूरा ध्यान दे रहे हैं
दानिश अली द्वारा जरूरतमंद व गरीबों में किया जा रहा है सतत फ्री मे राशन का वितरण। इसके साथ ही 21 दिन के लॉक डाउन व बंदी मंदी के इस दौर में भी जरूरतमंदों को लंच पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे गरीबो को बड़ी राहत मिल रही है। उनको भूख से निजात मिल रही हैं। ज्ञात हो कि कौशांबी के सक्रिय समाजसेवी दानिश अली हर जरूरतमंदों की सदैव मदद किया करते हैं। जिसकी सराहना नेता, अधिकारी, पत्रकार व संभ्रांत नागरिक करते रहे हैं।