मौसमी परिस्थितियों की अनुकूल होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में लगातार दूसरे दिन सुधार हुआ है। दिल्ली का एक्यूआई 42 अंकों की कमी के साथ 339 के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। हालांकि, सुधार के बावजूद दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा है। पहले स्थान पर धारूहेड़ा 345 एक्यूआई के साथ रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, एनसीआर में गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की हवा बहुत खराब से निकलकर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी।