प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया
“रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन” ने
अतरिया हायर सेकेण्डरी स्कूल में 04 मार्च 2021 दिन ग्यारह बजे।
प्रतिभा शाली प्रतिभागियों का सम्मान समारोह नैनपुर से लगी ग्राम पंचायत अतरिया में शहरी छेत्र से हटकर ग्राम विकास को देखते हुए शहर से गांव की ओर चलो की तर्ज पर ग्रामीण बच्चों के बीच मनाया गया।जो एक रोटरी क्लब ने की नई सोच नई पहल कर शुरुवात की।
, रोटरी क्लब नैनपुर जंक्श रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन की परम्परा अनुसार कोशिश काल के कारण विलम्ब से रोटरी पदस्थापना कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीमति हर्षिका सिंह के सुझाव अनुसार आज आदिवासी बैगा जनजाति बाहुल्य ग्राम अतरिया के शास हायर सेकंडरी स्कूल में मनोज ठाकुर स्मृति प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति ममता मनोज ठाकुर कार्यक्रम अतिथि सु श्री आकांक्षा चतुर्वेदी (एस डी ओ पी,)श्री राजेन्द्र मोहन दुबे (नगर की आई) रवीन्द्र ठाकुर (जिला खेल अधिकारी मंडला) रोटरी क्लब प्रेसीडेंट दिलीप शरणागत (बी आर सी) पूर्व प्रेसीडेंट सुरेन्द्र वरकड़े,आधार सिंह राजपूत,आगमी सत्र के पदाधिकारी नितिन ठाकुर, सुलभ खंडेलवाल, सेकेट्री श्रीमति संगीता दिलीप लारेश्वर के मंचासीनस

रोटरी इंटरनेशनल की परम्परा अनुसार राष्ट्र गीत से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मां सरस्वती की पूजा करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ।
प्रतिभा सम्मान में अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में शाला में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता के उत्तम लेखन कार्य के लिए ,एवं स्थानीय शाला के कक्षा दसवीं के सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र छात्राओं को स्मृति चिह्न , सम्मान सार्टिफिकेट, पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर नगर ,जिला, प्रादेशिक प्रावीण्यता सूची में नाम दर्ज कराने वाले_कु खुशी कोटवानी, हरीश कोटवानी, दसवीं बोर्ड में सर्वोत्तम द्विवेदी नगर को गौरवान्वित करने वाले छात्रा, छात्र को रोटरी स्मृति चिन्ह , सम्मान पत्र पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन की परम्परा अनुसार प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं के अभिभावकों,वा शिक्षकों का शाल पुष्पाहार से सम्मान किया गया रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन

सदस्य-
दिलीप शरणागत
संगीता दिलीप लारेश्वर
कन्हैया चावला
आधार सिंह राजपूत
श्याम बिहारी श्रीवाश्री
नितिन ठाकुर
सुलभ खंडेलवाल
आनन्द खंडेलवाल
अन्ततः राम झरिया
प्रेम कुमरी परस्ते
श्रीमति सीमा ठाकुर
श्री मति शील मैडम
डा सुरेन्द्र वरकड़े
रोटरी क्लब सदस्यों द्वारा कैम्पस में स्थिति आगमन वाड़ी के बीच अतिथि के साथ चिप्स, बिस्कुट दे बच्चों संग आनन्द का अनुभव किया।
हरीश कोटवानी ने।
ममता ठाकुर
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मार्च माह रोटरी इंटरनेशनल के कैलेंडर के आधार पर जल संरक्षण,वसेनेटाईजेरेशन होने वा प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम में जल ही भविष्य है। के आधार पर करीब सेकेट्री श्रीमति संगीता दिलीप लारेश्ववर द्वारा जल संरक्षण पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमे अधयक्छ द्वारा सभी को शपथ दिलाया की हम अपने घर और बाहर के पानी का उपयोग घर में बाग बगीचों में पोधे लगाकर उसमे करेंगे ओर जल को व्यर्थ नहीं जाने देंगे ओर हर वर्ष पोधा रोपंड करेंगे ओर हम सब सभी को जल का सनरक्छंड करने के कि सभी को प्रेरित करेंगे और शपथ दिलाई गई।इस कार्य इस कार्यक्रम में दिक्छकगंड उपस्थित थे श्री नरेश चोधरी,गीतेश पारधी,योगेश,शेल्स,लक्छमी प्रशाद,संत कुमार ,अखिलेश आदि।
नैनपुर मंडला से सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट