वासेपुर के आरा मोड़ गनी मुहल्ला में आधा दर्जन युवकों ने दो किशोरों मोहम्मद साहिल (14) और मोहम्मद सुहैल (15) को दौड़ा कर पकड़ा और उनका गला रेत दिया। दोनों दोस्त थे और वासेपुर की न्यू अफसर कॉलोनी मारूफगंज के रहने वाले थे।
धनबाद शहर के वासेपुर इलाके में दो किशोरों की गला रेतकर नृशंस हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है। इस वारदात के पीछे लव अफेयर में हुए विवाद को वजह माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। इस डबल मर्डर को लेकर वासेपुर में गम और गुस्से का माहौल है। सोमवार शाम दोनों के शव पोस्टमार्टम के बोद परिजनों को सौंपे गये। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा।