*पूर्व केंद्रीय मंत्री, जन जन के नेता, गरीबों के मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के निधन पर श्रद्धांजलि समारोह*
आज दिनांक 18/10/2020 राजापाकर विधानसभा अंतर्गत “गौसपुर बरियारपुर पंचायत के अहिआई सामुदायिक भवन के प्रांगण में लोजपा के संस्थापक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री, जन जन के नेता, गरीबों के मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के निधन पर श्रद्धांजलि समारोह “”वैशाली लोजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला इकाई””*द्वारा आयोजित की गई है। सभी लोजपा कार्यकर्ताओं ने आदरणीय स्वर्गीय रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम् आंखों से श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा पंचायती राज जिला अध्यक्ष अजय मालाकार ने की जबकि संचालन लोजपा आईटी सेल प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार ने किया। उपस्थित बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं शिक्षाविद लोगो ने उनके जीवनी पर पर प्रकाश डालते हुए नमन किया और कहां की हम लोगों ने अपना अभिभावक खो दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय मालाकार ने केंद्र सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दलितों के मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित करने,12 जनपथ आवास को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने एवं हाजीपुर जंक्शन को रामविलास पासवान के नाम से नामकरण करने की मांग की है। मौके पर श्रद्धांजलि समारोह में लोजपा पंचायती राज जिला अध्यक्ष अजय मालाकार, कमलेश कुमार,देवकुमार सिंह (उपसरपंच)रोहित कुमार,शैलेंद्र गुप्ता,सकुंती देवी(पंच),रमेश पासवान(जिला उपाध्यक्ष),रंजीत सिंह(जिला प्रवक्ता),रघुराज सिंह (पंच),नरेश पासवान (सरपंच) इंद्रलोक कुमार,गोवर्धन ठाकुर शुभम कुमार(जिला सचिव), धनंजय कुमार,आशुतोष पंडित, सचिन कुमार,राजू कुमार,सोनू कुमार,विजय शर्मा,नंदकिशोर साह,सुशीला देवी,अमरेश कुमार सहित अनेकों लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
*मोहम्मद अहमद*
*एडिटर इन चीफ इंडियन न्यूज़ 20* *+917985491185*