सयांरा रेलवे फाटक के पास रेल लाइन के ऊपर बन रहे रेलवे पुल का है मामला
*कौशाम्बी।* किसी भी सडक का आवागमन बाधित नही किया जा सकता लेकिन जिले में बडे बडे पुल बनाने वाले कम्पनियो के ठेकेदारो ने सडको पर ही पूरी तरह से निर्माण समाग्रिया रख दी है। जिससे पुल बनने के आस पास की सडक पूरी तरह से बाधित है और जब कम्पनी के ठेकेदार अपने सामानो और मशीनो को हटाते है तो सडके खाली होती है और लोगो का आवागमन शुरू होता है वरना कई कई घंटे तक आवागमन के जाम में लोग फसे रहते है। जिससे लोगो को दिक्कतो से जूझना पडता है। ताजा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के सयांरा रेलवे फाटक के पास रेल लाइन के ऊपर बन रहे रेलवे पुल का है। रेलवे पुल बनाने के समय सडक बाधित कर दी गयी है और निर्माणाधीन पुल के बगल में कच्ची सडक सर्विस रोड के नाम पर बनायी गयी है लेकिन सच्चाई यह है कि सर्विस रोड की यह पूरी सडक कार्यदायी संस्था के कब्जे में है और इसी सडक पर मशीने खडी कर पुल निर्माण किया जा रहा है और सडक पर निर्माण सामाग्री रख दी गयी है। जिससे इस सडक से गुजरने वालो को दिक्कतो से जूझना पडता है।