पुलिस वाले अच्छे होते हैं – मोहम्मद अहमद.
कौशाम्बी। थाना करारी.
हमारी टीम एक ऐसी सर्वे कर रही है जिला में सब थाना प्रभारी से मिलकर उनके बारे में जानने की कोशिश कर रही है
बात करें कौशांबी थाना करारी की तो वर्तमान समय एस एस आई राकेश शर्मा से मुलाकात हुई. थाना प्रभारी के जिम्मेवारी संभाल रहे हैं थाना प्रभारी के छुट्टी जाने की वजह से. राकेश शर्मा के पिता का नाम पंडित श्री सियाराम है रहने वाले लखनऊ क्षेत्र के हैं
इनका सफर 1990 लखनऊ से शुरुआत हुआ एक सिपाही के रूप में अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर एग्जाम पास करके हरदोई 2011 में सब इस्पेक्टर बने.2013 से 2015 कौशांबी भरवारी क्षेत्र में रहे.19 मार्च 2019 में करारी कार्य कर रहे हैं.
एक पुलिस वाला जो किसी मसीहा से कम नहीं. पुलिस विभाग का नाम आते ही मन में कई तरह के सवाल आना लाजिम है क्योंकि फिल्म और समाचार अक्सर नकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं उनके अच्छे कार्य और अच्छे व्यवहार को कभी किसी फिल्म और अखबार में जगह नहीं मिलती.लेकिन आज हम ऐसे पुलिस वाले की बात कर रहे हैं जो अपने कार्य से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके हाल में बहुत से अच्छे कार्य है आप खुद देखें और ऐसे ईमानदार पुलिस वाले का हौसला अफजाई करें ताकि उन्हें और बेहतर करने का हौसल मिले.
मैं एस एस आई राकेश शर्मा जी को उनके कार्य को दिल से अभिनंदन करता हूं. और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन्हें और बेहतर करने के प्रेरित करें. हमारी टीम ऐसे सभी व्यक्ति को ढूंढ ढूंढ कर उनकी खूबियों के बारे में बताएगी
मोहम्मद अहमद चीफ ब्यूरो क्राइम रिपोर्ट कौशांबी.