पुलिस वाले अच्छे होते हैं – मोहम्मद अहमद.
कौशाम्बी। थाना सराय अकिल.
जी हां आज हम ऐसे होनहार की बात कर रहे हैं. जो अपनी ईमानदारी और काम से पहचाने जाते हैं
सराय अकिल थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह की बात कर रहे हैं.
जिनके पिता का नाम स्वर्गीय सुरेश बहादुर सिंह के बेटे हैं
विजय विक्रम सिंह की बात करें तो रायबरेली के रहने वाले है
2013 में चौकी इंचार्ज के रूप में इन्होंने रहीमाबाद चौकी में पहली बार कार्य संभाला.
20 जनवरी 2020 सराय अकिल के थाना प्रभारी बने.
इनका नाम ही इनकी पहचान बनी है और बेखौफ होकर यह काम कर रहे हैं अपराध पर लगाम लगा रहे हैं विजय विक्रम सिंह थाना प्रभारी सराय अकिल के नाम से तो जाने जाते हैं
कोरोनावायरस जैसी खतरनाक महामारी के वक्त भी अपना सब कुछ दांव पर लगा कर फ्रंट लाइन ड्यूटी पर लगे हैं ऐसे सभी पुलिस वालों को नमन जिन्होंने अपने घर परिवार की चिंता छोड़ यहां तक की खुद फिक्र करे बगैर दिन-रात सेवा में जुटे हैं मैं विजय विक्रम सिंह जी को उनके कार्य को दिल से अभिनंदन करता हूं. और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन्हें और बेहतर करने के प्रेरित करें. हमारी टीम ऐसे सभी व्यक्ति को ढूंढ ढूंढ कर उनकी खूबियों के बारे में बताएगी
बेजुबा भी जानते हैं खाकी के रहते हम सुरक्षित हैं
मोहम्मद अहमद चीफ ब्यूरो क्राइम रिपोर्ट कौशांबी.