पुलिस ने बरामद किया 40 मोबाइल
कौशांबी।अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लोगों के 40 मोबाइल गायब होने के मामले में पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है। जिले की पुलिस ने आम लोगों के चोरी गए और राह चलते सड़कों पर गिर गए मोबाइल को बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 40 लोगों से पुलिस ने एंड्रॉयड महंगे मोबाइल बरामद किए हैं और मोबाइल जिनके थे उनको दे दिए हैं।
एसओजी प्रभारी ने बताया कि आम जनता के पास चोरी के मोबाइल मिले हैं। इस मामले में उन्होंने किसी को अभियुक्त नहीं बनाया है। एसओजी प्रभारी का कहना है कि जिनके पास से चोरी के मोबाइल मिले हैं वह चोर नहीं है। उन्होंने अनजाने में चोरी के मोबाइल को लोगों से खरीद लिया है।
40 मोबाइल बरामद किए जाने की बात पुलिस विभाग कर रहा है जिनके मोबाइल चोरी हुए हैं उनके पास तक उनके मोबाइल पहुंचाने में पुलिस विभाग का सराहनीय कार्य रहा है। हालांकि मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस थोड़ा और गंभीरता दिखाते तो इस मामले में पुलिस को और महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होती है और तमाम मोबाइल चोर पुलिस के गिरफ्त में होते जिससे मोबाइल चोरी की घटनाओं पर रोक लग सकती थी।