पुलिस ने चौक में किया बारात का स्वागत
तलवंडी भाई के साथ लगते गाँव मिसरीवाला
से ज़िला अमृतसर के गाँव भकना खुर्द से वापस पलट रही
बारात का तलवंडी भाई के मेन चौक में पुलिस
ने रोकके किया स्वागत बारात को कोल्ड ड्रिंक पिलाया
ओर थाना प्रमुख हरदेवप्रीत सिंह,श्री रूप लाल वत्ता
की तरफ से नए विवाहित जोड़े को गिफ्ट दिया गया व्याह
वाले दूल्हे सुुुखदीप ने बताया लोकडाउण होने के कारन
डी,सी , साहब की तरफ से 5 बंदों को मंज़ूरी मिली
बरात जाना की उन के हुकुम अनुसार पाँच लोग
मेरे साथ गए थे विवाही जोड़ी ने बताया कि हम
सादा विवाह करवा कर बहुत खुुुस हूँ और भविष्य में वी
सादे विवाह होने चाहिए
जगरूप सिंह मान की रिपोर्ट।