*पूरामुफ्ती कौशाम्बी*
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी कोइलहा फतेहपुर घाट टिकरी व अन्य प्रमुख स्थानों पर थाना प्रभारी ने किया मयहमरहियो सहित फ्लैग मार्च किसी भी प्रकार की कोई चोरी चिनोति व राहजनी अन्य घटना ना घटने पाये इसके लिये दिन रात कस्बे के लोगो के अमन चैन के लिये थाना प्रभारी बलराम सिंह यस यसआई सर्वश कुमार यसआई अरूण कुमार यस आई रामसजीवन साहु यस आई आर पी सिंह कर रहे हैं गस्त आपको बता दे कि पूरामुफ्ती थाना प्रभारी बलराम सिंह जिले में अपनी सूझ बूझ के लिये जाने जाते हैं वही अपराधियो को उन्ही की भाषा मे उन्हें समझाने का काम करते हैं जब से बलराम सिंह पूरामुफ्ती का प्रभार संभाला है तब से पूरामुफ्ती के चाहे व्यापारी हो या किसान हो सब इनके अच्छे कार्य की प्रसंसा कर रहे हैं थाने में आये हुए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं।