पुरामुफ्ती क्षेत्र युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कौशांबी में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के छबीलवा गांव में एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। उसका शव सुबह बाजरे के खेत में मिला। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गए। हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की खबर मिलते ही पूरामुफ्ती व कोखराज थाने की पुलिस भी पहुंची। कौशांबी एसपी अभिनंदन व अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह भी पहुंचे। उन्होंने घटना के बारे में परिजनों व खेत में कर रहे लोगों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि वह बुधवार की सुबह धान की फसल की सिंचाई करने के लिए गया था। देर शाम तक नहीं लौटा तो उसके घर वाले परेशान हो गए.और खोजबीन करने लगे। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रात में ही खेत में काम कर रहे कुछ लोगों को उठाया और उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी।
युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि युवक की हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या क्यों की गई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।