पुरानी रंजिश को ले कर 23 साल के नौजवान का कत्ल।
पशु के लिए चारा बनाते वक़्त नौजवान पर करीब 5 हमलावरों ने तेजधार हथियारों के साथ हमला कर उतारा मौत की घाट ।
मार कर घर के दरवाजे पर फेंक ।
फरीदकोट जिले के गाँव ढुड्डी की है सारी घटना।
एक दोषी काबू ,बाकी मोके से फरार ।
पुलिस की ने लाश को कब्ज़े में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार सदस्यों के बयान दर्ज कर बाकी दोषियो की भल कर रही है ।
एंकर :- पंजाब के जिला फ़रीदकोट के गाँव ढुड्डी में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक नोजवान को कुछ लोग तेज धार हथ्यार से एक नोजवान पर हमला कर दिया मिली कारण पुरानी रंजिश का बतया जा रहा है । कत्ल की जानकारी देते हुए परिवार ने बतया के इनकी कोई पुरानी रंजिश चल रही थी । पुलिस मुताबिक रंजिश के तहत कत्ल किया गया है । सुखदेव सिंह जिसकी उम्र करीब 23 साल की है उसके शारीर पर तेज धार हथ्यार से हमला हुआ है पुलिस ने एक दोषी को पकड़ लिया है बाकी की तलाश जारी है परिवार मुताबिक 5 लोग थे मारने वाले जो इसी गांव के रहने वाले है ।
घटना की जानकारी देते हुए परिवार के लोगो ने बतया के जब यह घर के पास था तभी 5 लोगो ने इस पर हमलाकर दिया तेज धार हथ्यार से इसकी हत्या कर घर के पास फेंक गया परिवार ने कहा के जब तक इन लोगो की गिरफ्तारी नही होगी हम संस्कार नही करेंगे ।
वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए. इलके के थाना मुखी ने बतया के फ़रीदकोट के जिले के गाँव ढुड्डी की है सारी घटना है पुरानी रंजिश को ले कर 23 साल के नौजवान का कत्ल। एक दोषी काबू ,बाकी मोके से फरार पुलिस की ने लाश को कब्ज़े में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार सदस्यों के बयान दर्ज कर बाकी दोषियो की भल कर रही है ।