राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का रूस का कोई इरादा नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ावा देकर वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने का आरोप लगाया.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से इनकार किया. उन्होंने कहा कि रूस का ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है. मगर वहां के संघर्ष को पश्चिम देशों द्वारा अपने वैश्विक प्रभुत्व को सुरक्षित करने के कथित प्रयासों का हिस्सा बताया. इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि वैश्विक प्रभुत्व के पश्चिम के प्रयास नाकाम होंगे. पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय विदेश नीति विशेषज्ञों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पश्चिमी देशों पर काफी दबाव बनाया लेकिन वह किसी के भी दबाव में नहीं आए. उन्होंने का कि भारत ने स्वतंत्र देश के तौर पर लंबा सफर तय किया है. पीएम मोदी की लीडरशिप में भारत का भविष्य काफी उज्ज्वल है. पुतिन ने पीएम मोदी को एक महान देशभक्त बताया और कहा कि उनकी लीडरशिप में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत में शानदार आर्थिक विकास हो रहा है. पीएम मोदी की स्वतंत्र विदेश नीति के कारण भारत तेजी से बढ़ रहा है.