दबंग दलाल के द्वाराअवैध तरीके से एग्रीमेंट की जमीन पर किया जा कब्ज़ा।
राजगीर मिस्त्री के द्वारा मजदूरी मांगने पर जान से मारने की दी जा रही है धमकी।
पीड़ित ने नगर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार।
*पुलिस राजस्व का मामला बताकर झाड रही पल्ला।*
(रामपुरी मुजफ्फरनगर) नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला रामपुरी में एक राजगीर मिस्त्री से जो कि एकअकेला,गरीब बूढा व्यक्ति है उसके साथ कुछ अराजक तत्वों ने मारपीट की तथा उसके रजिस्ट्री की हुई जमीन पे अवैध रूप से कब्ज़ा जमा लिया है।ब्रह्मपाल पुत्र घसीटू निवासी मोहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरपुर के साथ गांव के दबंग लोगो ने दबंगई दिखाई। दिनांक 22-10-2020 को जब ब्रहमपाल अपनी रजिस्ट्री की हुई जमीन पे तामिरात करने गये तो गांव के ही रमेश पाल निवासी रामपुरी शाहबुद्दीनपुर थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरपुर ने उन्हें तामिरात करने से रोका और उन्हें भद्दी,भद्दी गालियां दी।उनके मना करने के बाद ब्रहमपाल जब न मान के जमीन की तामिरत करने लगे तो उन्हें रमेश पाल ने धक्का दे के गिराया और मारा पीटा एवं अवैध असलहा से मारने की धमकी दी।कुछ समय पहले रमेश पाल ने ब्रहमपाल से अपना घर बनवाया था जिसके एवज में लगभग19000/रुपए बकाया थे वो भी रमेश पाल ने नही दिए उलट उसका प्लाट कब्जाने लगे जिसकी शिकायत ब्रहमपाल ने थाने में तहरीर देकर की पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।अब प्रार्थी न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा है। लेकिन पीड़ित का कोई पुर्शाहाल नहीं है। ऐसे में पुलिसिया कार्रवाई एक सवालिया निशान खड़ी करती है कि क्या किसी गंभीर घटना का इंतजार किया जा रहा है या पुलिस मामले को दबाना चाहती है।