गाजीपुर। क्षेत्र के पीजी कॉलेज के छात्रसंघ का प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त एसडीएम से मिला और उन्हें 32 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। छात्र प्रबंधक के नाम संबोधित पत्र लेकर पहुंचे थे और प्राचार्य के अनुपस्थित होने पर अतिरिक्त एसडीएम चंद्रशेखर यादव को पत्रक सौंपकर छात्रों से महाविद्यालय में अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाया। छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि कालेज में छात्रसंघ चुनाव न होने से छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है और मनमाने ढंग से फीस वृद्धि कर छात्रों पर आर्थिक बोझ डालकर उन्हें मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। कहा कि व्यक्ति/दुकान विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए वेबसाइट की ऑनलाइन प्रक्रिया को कठिन कर मोटी रकम वसूली जा रही है, जिसे हम छात्र किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही छात्रसंघ के चुनाव की तारीख घोषित कराने की मांग की। छात्र नेता धीरज सिंह ने कहा कि प्राचार्य महाविद्यालय में समय से उपस्थित नहीं रहते हैं।