पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से जुड़ी सही और
सटीक जानकारी के लिए सरकार ने WhatsApp के साथ
मिलकर एक हेल्पडेस्क भी बनाई है. अगर आपके पास
WhatsApp की सुविधा है तो आप इस नंबर
9013151515 पर ‘नमस्ते’ खिलकर भेजेंगे तो आपको
उचित जवाब मिलना शुरू हो जाएगा.
पीएम मोदी बोले- डॉक्टर, नर्स मेडिकल स्टाफ के साथ बुरे बर्ताव से दुखी हूं
पीएम मोदी ने कहा, ”आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध
पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं. हमारा
प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए.’’ उन्होंने कहा
कि महाभारत के समय श्री कृष्ण सार्थी थे इस बार 130
करोड़ महारथी मिलकर कोरोना को हराएंगे. उन्होंने कहा
कि इससे बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग यानी
सामाजिक दूरी को बनाए रखना है.