पिने का पानी है चव्हाण को कंटक : सिमा में बड़ा रही है शिंदे का ताकत
आग तपती धुप ऑफिस जाने वाले अधिकारी ,गन्दगी भरी सड़क और सरेआम चला रहा हैं कार्यालय में भरष्टचार ये है औराद का हाल ,गर्मी आते ही पिने का पानी के समस्या बढ़ती है आम लोग पिने के पानी के लिए १ मिटर लम्बे खेतोंमे जाकर पानी लाना पड़ता है जिस के पास पैसे है वो लोग टैंकर से पानी लेलेते है जो गरीब है वो बिना पांणी के लिए लड़ाई करके १ या २ घड़ा पानी लाते है कही बार पानी के लिए लड़ाई करके बिना पानी के घर जन पड़ता है .
२०२३ का ये चुनाव क्षेत्रो के लिऐ एक बड़ी महत्वपूर्ण लड़ाई है | पशु पालन मंत्री प्रभु चव्हाण तीन बार लगातार जित कर ४ बार जित हासिल करने के लिए नाये नाये तरीके आजा मा रहे है वही विराध पक्ष के नेता डा || भीमांसेन शिंदे को टिकट मिलाने से क्षेत्रो के लोगे में आशा की किरण जगा है
दशकों से अनसुजला जल का संकट ;

जनप्रतिनिधी चलाने वाले सर्कार लोगों को कुछ बी नहीं दिया तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन कमसे कम अच्छे सड़के पिने केलिए अच्छा पानी और स्वस्त के लिए अछा सा हॉस्प्टिल और खेतो के लिए बिजली ,यही चाहीये जनता को लेकिन एहि देने में प्रभु चवण का सर्कार विफल हो रहा है ,
मंत्री होने के बाद बी औराद क्षेत्र का नक्शा नहीं बदला सोलर प्लांट और हेलीकाप्टर के पार्ट्स तयार करने का उत्पादन घटक बनाने का वादा किया थे लेकिन अपने वादे से मुकर गये चवण ,
आशा का नया किरण डा || भीमांसेन शिंदे;
क्षेत्रो मे अब की बार कांग्रेस सर्कार के जय जय करा करने वाले लोगो मे शिंदे के लिए एक बड़ी उम्मीद लिए बैट है ताकि उनके समस्या दूर होजाये और एक अछा सा क्षेत्र बनजाये और पिने का पानी का समस्या दूर हटजाये अब देखना है कांग्रेस के नाये उम्मीदार डा भीमांसेन शिंदे
कर्नाटक