प्रयागराज में के.पी कालेज ग्राउण्ड में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ रैली का प्रचार-प्रसार पकड़ा तेज गति। जो कि, 23 फरवरी को होना निर्धारित हुआ है। इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर- प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी होंगे उपस्थित। वैश्य महाकुंभ रैली को सफल बनाने के लिए आज विधानसभा चायल में रैली संयोजक राम प्रकाश साहू, कन्हैया साहू, ईश्वर दीन साहू, विकास साहू अपने साथियों के साथ कौशाम्बी के चायल विधानसभा पिंडरा गाँव, तिल्हापुर मोड़, लालापुर तहसील चायल, महमूदपुर मनौरी, चरवा, साझीया पुरखास में जाकर गणमान्य जनों से मुलाकात किए। और उनको रैली में उपस्थित होने आमंत्रित भी किया गया। साथ में भारी से भारी जनसंख्या में पहुंच कर महाकुंभ रैली को सफल बनाने के लिए कह गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी के प्रतिनिधि रामलोचन साहू जी, प्रदेश सहसंयोजक नरेन्द्र कुमार साहू, राम प्रकाश साहू जिला अध्यक्ष, सुरेश साहू युवा जिला अध्यक्ष, कन्हैया साहू चायल मीडिया प्रभारी, जितेन्द्र साहू कामता साहू, दशरथ लाल साहू, विकास साहू, ईश्वर दीन साहू, रोहित साहू, देवेन्द्र साहू, गणेश साहू, श्याम पाल आदि वैश्य समाज के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।