“कौशांबी- चायल ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार को नहीं दिखा चायल ब्लॉक का गेट. पिछले 3 महीने से गेट टूटा हुआ है दीवाल पूरी तरीके से गिर गई है जिस विभाग के पास पूरे ब्लॉक के विकास का जिम्मा है, उसकी स्थिति खुद दयनीय है। विभाग 3 महीने से टूटे मुख्य गेट की मरम्मत तक नहीं करवा सके.आपको बता दें चायल ब्लॉक के अंदर दरिया से भरी ट्रक ब्लॉक के अंदर जा रही थी तभी ड्राइवर की गलती की वजह से गेट और दीवार पूरी तरीके से गिर गया. पिछले 3 महीने से गिरा हुआ है लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं जा रही है और ना इस पर कोई कार्य हो रहा है.विभाग के पास इसकी मरम्मत के लिए बजट नहीं है या अधिकारी इसे ठीक करना ही नहीं चाहते, यह समझ से परे है।
चायल में स्थित कार्यालय का गेट सड़क से लगता हुआ है।
विभागीय कर्मचारी और जिला स्तरीय अधिकारी पिछले 3 महीने में न जाने कितनी बार इस गेट से कार्यालय में प्रवेश कर चुके होंगे पर गेट की हालत से हर अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे हैं
मोहम्मद अहमद ब्यूरो चीफ क्राइम कौशांबी से खास रिपोर्ट.