पिछले समय से करुणा महामारी का प्रकोप पंजाब में पूरी तरह फैला हुआ है जिसके चलते श्री मुक्तसर साहिब के तीन पुलिस मुलाजिम जो करोना से पीड़ित पाए गए थे जिनको श्री मुक्तसर साहिब के सिविल हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था आज बिल्कुल ठीक हो गए हैं और अपने घर वापस चले गए हैं पुलिस प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से उनका फूलों से स्वागत किया गया इस मौके डीएसपी तलविंदर जीत सिंह ने बताया कि जो हमारे जवान करोना के पॉजिटिव पाए गए थे आजा बिल्कुल ठीक हो गए हैं उन्हें घर भेज दिया गया है
#indiannews20 #Punjab #breakingnews #पृथ्वीराज_चौहान
#InternationalDanceDay #IrrfanKhan #भगवे_से_है_हिंदुस्तान
इस मौके सिविल सर्जन हरिनारायण सिंह ने बताया अब तक श्री मुक्तसर साहिब में सिर्फ 65 केस पोस्ट पाए गए थे जिनमें से 7 केस रिलीज कर चुके हैं जैसे पहले मोहम्मद शमशा जो मेरठ का था और दो कोनी गांव के थे 3 आज रिलीज किए हैं इनके साथ जो संगत श्री हजूर साहब से आई थी उनमें से जो लोग पॉजिटिव पाए गए थे उनको 37 लोगो को भी आज रिलीज किया गया
Indian न्यूज 20 चैनल को देश भर में प्रदेश स्तर, जिला स्तर, तहसील स्तर और ब्लॉक स्तर पर ब्यूरो प्रमुख, संवाददाता, कैमरामैन और विज्ञापन प्रतिनिधि की जरूरत है।
इस चैनल से जुड़ने के लिए .https://+919506404841 , वॉट्सऐप नंबर और ईमेल-Liveindiannews20@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Website.https://Indiannews20.com
https://Indiannews18.com
https://+919506404841