मुंबई पालघर वसई ईस्ट भोइडापाड़ा केलीचापाड़ा में हर साल की तरह इस साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी की झंडा लहराए और राष्ट्रीय गान पड़े और लोगों को बधाइयां देते हुए और मिठाइयां भी बांटी.कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ
इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार हुसैन पालघर मुंबई